प्रधान मनीषा तिवारी सहित सात पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, गांव के समग्र विकास का संकल्प

Ad
ख़बर शेयर करें -
डोईवाला: त्रि स्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के बाद, सतेली ग़ैरवाल नाहीकला की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा तिवारी और ग्राम पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को पंचायत भवन रामनगर डांडा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपने-अपने पदों की शपथ ली। इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुनील उनियाल ने ग्राम प्रधान मनीषा तिवारी को शपथ दिलाई। साथ ही, सात ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली जिनमें नीलम कोठारी, सुमित मनवाल, विजय लक्ष्मी, सुमन, विजना देवी, मधु तिवारी, और सागर कृषाली शामिल हैं।
इस अवसर पर सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों और उत्तरदायित्वों का पालन निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुनील उनियाल ने  कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करते हुए ग्राम विकास की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की पहली बैठक 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। प्रधान मनीषा तिवारी ने  कहा कि वह सभी ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए जरूरी पहल करेंगी।  उन्होंने  कहा कि उनका प्रयास अपनी पंचायत को प्रदेश और देश में भी एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित करना है।यह शपथ ग्रहण समारोह ग्राम विकास के प्रति नई उम्मीदों और योजनाओं का संदेश लेकर आया, जिससे गांव के समग्र विकास की दिशा में बड़े कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English