वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी को नमामि नर्मदा नमामि यमुना नमामि गंगा का राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा की जिम्मेदारी
ऋषिकेश : वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी #सरोज #डिमरी को #नमामि #नर्मदा #नमामि #यमुना #नमामि #गंगा का #राष्ट्रीय #महासचिव (महिला मोर्चा) की जिम्मेदारी दी गई है. राज्य आंदोलनकारी हैं डिमरी और #भाजपा की बरिष्ठ नेत्री भी हैं. आपको बता दें, जब राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ी गई थी उसमें राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. आज भी वरिष्ठ आंदोलनकारी सरोज डिमरी राज्य की तरक्की के लिए रात दिन लगी हुई हैं. सामाजिक कार्य हो, धार्मिक हो या फिर राजनीतिक हर काम वे आगे रहती हैं. अब संगठन के द्वारा उनको अहम जिम्मेदारी दी गई है. संगठन को पूरा विश्वास है उनके आने से संगठन और मजबूत होगा. नमामि नर्मदा नमामी गंगा और नमामि यमुना के संरक्षण के लिए सरोज डिमरी के द्वारा अभूत पूर्व कार्य होंगे. इस मौके पर नमामि नर्मदा नमामि गंगा नमामि यमुना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव थपलियाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष व्यास और मण्डल अध्यक्ष रंजनपाल, इंदिरा आर्य, मण्डल अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ प्रेम पाटोदिया आदि लोग मौजूद रहे.