आगामी नगर निगम चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण को देहरादून जिला प्रभारी की जिम्मेदारी
देहरादून : ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया, आगामी नगर निगम चुनाव हेतु पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण को देहरादून जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा एवं प्रदेश प्रभारी शैलजा जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद देता हूं और हमारे वरिष्ठतम पर लोकप्रिय नेता सजवाण जी उत्तराखंड की पहली निर्वाचित राज्य सरकार में ऋषिकेश से विधायक बनकर मंत्री बने थे. वह पूरे देहरादून जिले के एक-एक क्षेत्र से वाकिफ हिं. निश्चित तौर पर उनका नेतृत्व हमें मिलने पर हमको पूरा लाभ आगामी निकाय चुनाव में मिलेगा. उनके नेतृत्व में हम इस चुनाव को जीतेंगे ।