देखिये कैसे ऋषिकेश में राफ्ट का बना जहाज….खौफनाक मंजर…Video देखिये
तेज आंधी तूफ़ान की वजह से राफ्ट पानी के बजाये हवा में उड़ती नजर आ रही थी

ऋषिकेश : बुधवार को तीर्थनगरी में दिन भर गर्मी का आलम था. लेकिन जैसे ही शाम होने लगी अचानक तेज धूल भरी आंधी आ गई. 4 बजे के आस पास बारिश आंनी शुरू हो गयी. मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन इस दौरान जो मंजर देखने को मिला. उसको देखकर हर कोई हैरान था. नदी में चलने वाली राफ्ट उछल कर हवान में हवाई जहाज की तरह तैरने लग गयी. ऐसे में राफ्ट के साथ गाइड व् अन्य लोग हैरान रह गए. बड़ी मुश्किल से राफ्ट को पकड पाए. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कितनी तेजी से राफ्ट उड़ने लग गयी. पर्यटन से जुड़े व्यवसाई विकास उर्फ़ कानू का के कहना है ऐसा आंधी तूफ़ान बहुत कम देखने को मिलता है. इस तरफ से राफ्ट का उड़ना हवा में आप अंदाजा लगा सकते है कितनी तीव्रता रही होगी आंधी तूफ़ान की. दो विडियो है एक में राफ्ट उड़ रही है जो शिवपुरी का है, दूसरा नीम बीच का है जिसमें राफ्ट उड़ने जा रही है अचानक ;लोग बैठ जाते हैं और राफ्ट को उड़ने से रोक लेते हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है–देखिये–