उतराखंड में यहाँ 144 लागू….7 जून को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक…जानें क्योँ

ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर : कल 7 जून को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक तीन पालियों में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक परीक्षा होगी। जिसमें 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इस बावत परगना मजिस्ट्रेट बागेश्वर मोनिका ने आदेश जारी किए है।
परगना मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, लाठी डंडा, चाकू, स्टिक, हॉकी, भुजानी, खुखरी, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला शस्त्र, पटाखे, बम, अन्य ज्वलनशील पदार्थ, किसी भी प्रकार का बारुद या बिना बारुद वाला शस्त्र जिनका प्रयोग हिंसा के लिए या जन साधारण को डराने/धमकानें के लिए या कोई अपराध करने के लिए असामाजिक, अवांछनीय, आपराधिक कृत्य भी सम्मिलित है लेकर नही चलेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग करेगा।
उक्त प्रतिबन्ध ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस/अपंग व्यक्तियों तथा धार्मिक चिन्हो के अन्तर्गत आने वाले कृपाण पर लागू नही होगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के जुलुस एवं भाषण आदि नहीं देगा, न ही उत्तेजनात्मक नारों का प्रयोग करेगा। पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति अनावश्यक विधि विरुद्व एक साथ परीक्षा केन्द्रो के आस-पास जमा नही होंगे।

Related Articles

हिन्दी English