कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आई ये हैं नाम – टिहरी, गढ़वाल और अल्मोड़ा सीट से ये होंगे प्रयाशी, हरिद्वार इन्तजार में
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है लोकसभा चुनाव के लिए जो प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।ख़ास तौर पर असम की गुवाहाटी सीट से मीरा गोस्वामी को टिकट मिला है. धुबरी से रकबील हुसैन को चुनाव लड़ने का मौका मिला है. जोरहाट से पार्टी ने प्रमुख चेहरे गौरव गोगोई को उतारा है. सिलचर से सूर्यकांत सरकार चुनाव मैदान में होंगे. वहीं मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को मौका दिया गया है. वो पहले भी इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट से राहुल कसवां को टिकट दिया गया है. वहीं जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उतारा गया है. देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से प्रदीप टम्टा को टिहरी से जोत सिंह गुनसोला तो पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल को टिकट दिया गया है. जबकि हरिद्वार सीट पर सस्पेंस बरकरार है.
लिस्ट में असम से 12 नेताओं को टिकट दिया गया है. वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान से 10-10 उम्मीदवार बनाए गए हैं. गुजरात से 7 और दमन दीव से 1 उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.
गुजरात से लड़ेंगे चुनाव –
कच्छ- नीतीश लालन
बनासकांठा- गेनीबेन ठाकोर (विधायक)
पोरबंदर- ललित वसोया (पूर्व विधायक)
अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता (प्रवक्ता)
अहमदाबाद पश्चिम- भरत मकवाना
बारडोली- सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड- अनंत पटेल (विधायक)
असम-
कोकराझाड़- गर्जन मशरू
धुबरी – रकीबुल हुसैन
बारपेटा- दीप बायन
दर्रांग- माधब राजबंशी
गुवाहाटी- मीरा बारठाकुर गोस्वामी
दिफू- जॉयराम एंगलेंग
करीमगंज- हाफिज राशिद अहमद चौधरी
सिलचर- सूर्यकांत सरकार
नगांव- प्रद्युत बरदलोई
काजीरंगा- श्रीमती रोजेलिना टिर्की
सोनितपुर- प्रेम लाल गंजू
जोरहाट- गौरव गोगोई
मध्यप्रदेश-
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
भिंड- फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला- ओंकार सिंह मरकाम
देवास- राजेंद्र मालवीय
धार- राधेश्याम मुवेल
खरगोन- पोरलाल खरते
बैतूल- रामू टेकाम
राजस्थान-
बीकानेर (एससी)- गोविंद राम मेघवाल
चुरू- राहुल कसवां
झुंझुनू- बृजेंद्र ओला
अलवर- ललित यादव
भरतपुर (एससी)- संजना जाटव
टोंक-सवाई माधोपुर- हरीश चंद्र मीणा
जोधपुर- करण सिंह उचियर्दा
जालौर- वैभव गहलोत
उदयपुर (एसटी)- ताराचंद मीणा
चित्तौड़गढ़- उदयलाल अजाना
उत्तराखंड-
टेहरी गढ़वाल- जोत सिंह गुनसोला
गढ़वाल- गणेश गोदियाल
अलमोड़ा (एससी)- प्रदीप टम्टा
दमन और दीव-
केतन दयाभाई पटेल