हरेला पर्व पर SDRF टीम ढालवाला द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया गया संदेश

ऋषिकेश : प्रकृति के संवर्धन और संरक्षण का संदेश देता उत्तराखंड राज्य लोक पर्व हरेला के अवसर पर SDRF टीम ढालवाला द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया गया संदेश. उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज दिनांक 16.07.2025 को इंस्पेक्टर SDRF कविंद्र सजवान के नेतृत्व में SDRF टीम ढालवाला द्वारा ऋषिकेश नरेंद्रनगर मार्ग के आस पास फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। ये वृक्ष भविष्य में भू स्खलन को रोकने में अत्यंत मददगार साबित होंगे. इस अवसर पर टीम द्वारा आम जनमानस को भी अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने हेतु जागरूक किया गया। तथा समय-समय पर लगाए गए वृक्षों की देखरेख करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया। वृक्षारोपण के इस अवसर SDRF टीम में, ASI महावीर सिंह, हेड कांस्टेबल दरमान सिंह,अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश,किशोर, मातवर,मनमोहन, सुमित, पंकज,अमित, व सुमित मौजूद थे! “धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेड़ मां के नाम”* की थीम पर अपने द्वारा लगाए गया वृक्षों की देखभाल करने का संकल्प लिया गया।