ढालवाला इलाके में चंद्रभागा नदी में बच्चा बहने की सूचना पर SDRF ने चलाया सर्च, लेकिन पुलिस बोली नहीं आई कोई गुमशुदगी

मुनि की रेती : रविवार को शाम के वक्त चंद्रभागा नदी में एक बच्चे की सूचना पर SDRF और ढालवाला पुलिस मौके पर पहुंची. सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा है. वहीँ मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक दो बच्चों को रेस्कू किया गया है. अब इनका कहना है एक बच्चा और था हमारे साथ. लेकिन सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कुछ नहीं मिला. ना ही कोई परिजन आया है शिकायत लेकर हमारा बच्चा गुम है करके. कोई गुमशुदगी नहीं लिखावाई गयी है किसी के द्वारा अब तक. ऐसे में संसय बनाया हुआ कोई बच्चा बहा या नहीं. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी उफान पर है, नदी किनारे से एक लड़के की बहने की सूचना मिली, बहिन साथ में थी जो सुरक्षित है. एस डी आर एफ टीम का सर्च अभियान चलाया गया. एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी संभावित जगहों पर सर्च किया गया ,डूबे बचे का अभी कुछ पता नही लगा, मिली जानकारी के अनुसार बहे बच्चे की नाम पता की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. ना ही कोई परिजन की जानकारी है बच्चे की. सर्च ऑपरेशन अंतिम पॉइंट शीशम झाड़ी तक चलाया गया. बहे बच्चे का अभी कुछ पता नहीं लगा है. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोका गया है.