उत्तरकाशी में कुमराडा गांव के पास गदेरे में बहे युवक का SDRF ने किया शव बरामद

ख़बर शेयर करें -
उत्तरकाशी : 3 सितंबर 2024 को ग्राम कुमराडा के मुंडरा गाड में एक व्यक्ति के बहने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा ASI पविन्द्र धस्माना के नेतृत्व में SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा गदेरे में बहे अरविंद पुत्र  राजेंद्र, उम्र 32 वर्ष, निवासी कुमराड़ा, उत्तरकाशी का शव ढूंढ लिया गया जिसे टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गदेरे से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Related Articles

हिन्दी English