SDRF  ने बरामद किया शव पॉवर हाउस के पास, बैराज निवासी ब्यक्ति का, पांच दिन से था लापता 

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : बैराज निवासी ब्यक्ति का शव बरामद किया है SDRF ने. आपको बता दें पांच दिन से लापता था प्रवीण सैनी. आज 5 दिनों से गुमशुदा चले रहे व्यक्ति का शव अभी चीला इंटेक पावर हाउस में मिला सर्च के दौरान. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्रसजवाण  के मुताबिक,एस डी आर एफ टीम का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था. टीम द्वारा शव को बैराज से बाहर निकलकर चीला चौकी पुलिस को सुपर्द कर दिया है, आगे की कार्यवाही लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा की जा रही है. परिजन द्वारा शव की शिनाख्त कर दी गई है, व्यक्ति प्रवीन सैनी , उम्र ३३ साल,  बैराज कॉलोनी ऋषिकेश का निवासी  बैराज पुल पार घूमने गया था. जिसे सी सी टी वी में भी देखा गया, परंतु  वापस घर  नही आया.  जिस आशंका पर एस डी आर एफ टीम द्वारा सर्च किया जा रहा था.

Related Articles

हिन्दी English