ऋषिकेश : फूलचट्टी के पास दिल्ली निवासी बहा गंगा नदी में, SDRF जुटी सर्च अभियान में

22 लोगों का डांस ग्रुप आया था ऋषिकेश घूमने आज अन्तिमं दिन था ग्रुप का

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार को  सुबह  फूलचट्टी   थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत  एक युवक नहाने के दौरान नदी में बह गया, जिसकी सूचना एस डी आर एफ को दी गई , बताया गया की २२ लोगों का ग्रुप कुछ दिन से  फूलचट्टी   में रह रहे थे जो को डांस प्रैक्टिस वाला ग्रुप था, जिनका आज अंतिम दिन था, परंतु ग्रुप के कुछ युवक नहाने नदी में चले गए, नहाने के दौरान एक युवक संतुलन खो गया नदी के बहाव में चला गया.  एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर अंडर वाटर सर्च किया गया, बहाव अधिक होने के कारण टीम ने पशुलोक बैराज तक सर्च अभियान चलाया गया, अभी बहे युवक का पता नहीं चल पाया, परिजनों को सूचना दे दी गई है. डूबे युवक का नाम हिमांशु गोनियाल, बौराडी  दिल्ली, उम्र २२ है.

Related Articles

हिन्दी English