टिहरी के घनसाली बालगंगा में डूबे युवक का SDRF डीप डाइविंग टीम ने किया शव बरामद
टिहरी : सोमवार को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि घनसाली में बालगंगा में नहाते समय एक युवक नदी में डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट घनसाली से SI सावर सिंह व कोटि कॉलोनी से SI पंकज खरोला के हमराह SDRF टीमें मय आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। SDRF के डीप डाइवर का0 अनिल नेगी द्वारा 20 से 25 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त डूबे हुए युवक को ढूंढ निकाला जिसे रेस्क्यू टीम के संयुक्त प्रयासों से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक का विवरण: अखिलेश राणा पुत्र अब्बल सिंह राणा, उम्र 21वर्ष, निवासी मेढ़ मारवाड़ी घनसाली।