ऋषिकेश में गंगा नदी में बहा चंडीगढ़ निवासी ब्यक्ति, SDRF व जल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :एक ब्यक्ति गंगा नदी में बह गया. गीता भवन के पास की घटना है. थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत गीता भवन के पास नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया. व्यक्ति चंडीगढ़ का निवासी है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, एस डी आर एफ टीम ढालवाला व जल पुलिस टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन  पशुलोक बैराज चलाया गया, सिविल पुलिस भी मौके पर थी. फिलहाल  डूबे  ब्यक्ति  का अभी कुछ पता नही चला  है. कल फिर से सर्च अभियान चलाया जायेगा.  डूबे ब्यक्ति का नाम है अभिमन्यु सिंह,  उम्र 54, R/O  P-1101 वेस्टर्न पार्क न्यू रेजिडेंस, सेक्टर 66 मोहाली चंडीगढ़.

Related Articles

हिन्दी English