SDM पत्नी निशा नापित शर्मा का मर्डर पति ने ही किया था, पुलिस ने किया खुलाशा

ख़बर शेयर करें -

मध्य प्रदेश : पुलिस ने एसडीएम निशा नापित की हत्या के मामले में उसके पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया है। मामला मध्य प्रदेश का है।एसडीएम निशा नापित की हत्या में सबूत मिटाने के लिए पति ने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया था और पति मनीष शर्मा ही पति को लेकर अस्पताल पहुंचा था. जहां पर निशा की नाक और मुंह से खून निकल रहा था. मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले की शाहपुरा एसडीएम निषा नापित शर्मा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया .है खुलासा करते हुए डिंडोरी पुलिस ने एसडीएम के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है।

आरोपी मनीष शर्मा

पुलिस के मुताबिक एसडीएम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पति मनीष शर्मा ने की थी. पति ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी. बालाघाट रेंज आईजी मुकेश श्रीवास्तव और एसपी अखिल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सोमवार को बताया कि इस हत्याकांड की  गुत्थी  को सुलझाते हुए  एसडीएम निशा के पति मनीष शर्मा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पुलिस और एफएसएल टीम ने चादर चेक की तो निशा के कपड़े एक वॉशिंग मशीन में मिले। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भी बताया कि निशा की मौत करीब 4 से 5 घंटे पहले ही हो चुकी थी जब हॉस्पिटल लाया गया था निशा को।बाकी पोस्ट मोर्तम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़, सहारनपुर निवासी गौ तस्कर शाहनवाज गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने जब सख्ती  से पति मनीष शर्मा से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. मनीष ने बताया कि उसने तकिए से मुंह और नाक दबाकर अपनी एसडीएम पत्नी निशा नापित की हत्या की है और इस दौरान निशा के मुंह और नाक से जब खून निकला तो कपड़े तकिया और चादर लाल हो गई और खून लगने से वाशिंग मशीन में धोया गया।  एसपी अखिल पटेल के अनुसार दोनों की शादी 2020 में हुई थी और एक वेबसाइट के जरिए हुए संपर्क में आए थे और दिशा ने अपने दस्तावेज में नॉमिनी के रूप में मनीष का नाम दर्ज नहीं कराया था यह वजह थी दोनों के बीच विवाद होता था। मनीष ग्वालियर का रहने वाला था. निशा की बहन ने कई आरोप लगाये हैं मनीष पर. पैसे के लिए वह उसे परेशान करता था.

Related Articles

हिन्दी English