यूपी : स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने दी बधाई..

सुल्तानपुर में मनाया गया स्काउट गाइड का 73 वां स्थापना दिवस..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ भारत स्काउट गाइड ने 73 स्थापना दिवस समारोह मनाया।इस अवसर पर जनपद की जिलाधिकारी/ जिला संस्था की अध्यक्ष कृत्तिका ज्योत्स्ना एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को स्थापना दिवस का झंडा लगाया गया।

जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना द्वारा सभी को शुभकामनाएं देते हुए हमेशा सेवा की भावना को जागृत रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।उपस्थित सभी पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया गया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी स्थापना दिवस का झंडा लगाया गया। जिला मुख्यआयुक्त/ जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, सह- जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला कमिश्नर डॉ दिनेश प्रताप सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, जिला सचिव डॉ गुलाब सिंह ने भी स्काउट गाइड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त की।

ALSO READ:  बागेश्वर डीएम ने किया बालीघाट-दोफाड़-धरमघर-कोटमान्य मोटर मार्ग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

 

 

आपको बता दें जिला संस्था के मुख्य आयुक्त जिला/ विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर किरन देवी ए०एल० टी०,जिला प्रशिक्षण आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह,जिला गाइड कैप्टन ज्योति सिंह,जिला संगठन आयुक्त गौरव सिंह,कांति सिंह,शशांक यादव जिला संगठन आयुक्त अमेठी,ट्रेनिंग काउंसलर महेंद्र वर्मा,इंद्र कुमार,आदर्श शुक्ला,मनीषा वर्मा,सुमित कुमार सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए बेसिक एडवांस कोर्स,स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहेl

Related Articles

हिन्दी English