ऋषिकेश :शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल


- हादसे के शिकार युवकों व जिस घर में विवाह कार्यक्रम था एक किमी के दायरे में है
- तीनों मृतक ऋषिकेश के रहने वाले हैं, दो अन्य भी ऋषिकेश निवासी
- हादसे के बाद ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर
ऋषिकेश : शादी समारोह से लौट रहे युवकों का वाहन पावकी देवी मोटर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में जहां तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,दो गंभीर रूप से घायल युवकों को पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने खाई से निकलकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार रात्रि को गढ़ी मयचक गली नं. 4, श्यामपुर निवासी सचिन कैंतुरा के विवाह की बारात में सम्मिलित होकर पांचों युवक पावकी देवी के नाई गाँव गए थे। विवाह समारोह से लौटते समय करीब रात्रि 8 बजे उनकी स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके 07एसी 3409 नाई गाँव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में जहां तीन युवकों विमल कण्डियाल उम्र 31 वर्ष, पुत्र स्व. शूरवीर सिंह कण्डियाल, निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर, राहुल कलूड़ा उम्र 23 वर्ष, पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलूड़ा, निवासी भट्टा कॉलोनी श्यामपुर व आशीष कलूड़ा उम्र 26 वर्ष, पुत्र राजकुमार कलूड़ा, निवासी बीच गढ़ी, श्यामपुर ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, निखिल रमोला उम्र 21 वर्ष, पुत्र अनिल रमोला व तनुज पुंडीर उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी- गढ़ी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की खाई से बहार निकालकर कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही एसडीआरएफ पोस्ट व्यासी की टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और रात को ही कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों और दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायल निखिल रमोला को दोपहर बाद प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। उनके सर और पैर पर चोटें आई हैं।जबकि, तनुज पुंडीर अभी एम्स अस्पताल में भर्ती हैं।उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।