पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चे घायल

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग इलाके में स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.  बस  हिमालय इंटर कॉलेज स्कूल चौकोड़ी की बस  थी.   गनीमत रही किसी की जनहानि नहीं हुई. दो घायल बताये जा रहे हैं.  मंगलवार सुबह चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चे जिनके नाम हैं 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायलहुए हैं जिनका नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. दुर्घटना स्कूल जाते वक्त हुई.
बस में बच्चे और शिक्षक सवार थे और स्कूल की तरफ बस जा रही थी.  रास्ते में गिरे बिजली के तार  गिरे हुए थे. ड्राईवर उनको हटाने के लिए नीचे उतरा उसी समय बस ढलान में नीचे सरकने लग गयी और  चीढ़ के पेड़ से टकरा कर रुक गयी. गनीमत रही किसी की जनहानि नहीं  हुई. जैसे ही पता लगा स्कूल और नजदीकी पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी भी पहुंचे, स्थानीय लोग भी पहुंचे.  इसके बाद दोनों घायल बच्चों को सीएचसी बेरीनाग  पहुंचाया गया. जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है. आपको बता दें चौकोड़ी पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले का बॉर्डर क्षेत्र पड़ता है.  चौकोड़ी पर्यटन की दृष्टि से भी काफी प्रसिद्द जगह है.
ALSO READ:  UK: परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Related Articles

हिन्दी English