खौफनाक…देखिये कैसे उफनाती नदी में फंस गया महाराष्ट्र से आया युवक, SDRF ने किया रेस्कू…देखिये विडियो
उत्तराखंड : सोनप्रयाग में एक यात्री फंस गया. नहाने गया था पैर फिसल गया चला गया उस पर. फिर क्या था चिल्लाने लगा. SDRF पहुंची रेस्कू करने. रस्सी डाली फिर खींचा इस तरफ. युवक महाराष्ट्र से श्री केदारनाथ यात्रा पर आया युवक सोनप्रयाग में नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने से बहते हुए नदी के दूसरे छोर पर फंस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची उत्तराखंड पुलिस और SDRF ने रस्सी की सहायता से युवक को सकुशल रेस्क्यू किया।
देखिये विडियो —-
महाराष्ट्र से श्री केदारनाथ यात्रा पर आया युवक सोनप्रयाग में नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने से बहते हुए नदी के दूसरे छोर पर फंस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची #UttarakhandPolice SDRF ने रस्सी की सहायता से युवक को सकुशल रेस्क्यू किया।@uksdrf @DIPR_UK @ANINewsUP pic.twitter.com/jCah3oDTYS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 19, 2024