स्कूल में घोटाला…महिला क्लर्क गिरफ्तार…1 करोड़ 9 लाख का गबन का आरोप
उत्तरकाशी :एक निजी स्कूल की क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला क्लर्क पर आरोप है उसने 1 करोड़ 8 लाख रुपये का गबन किया है. निजी स्कूल प्रबंधक डा जया पटेल ने स्कूल की क्लर्क अनुराधा और उसके रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है. फर्जी फीस रसीद तैयार कर एक करोड़ 9 लाख की धोखाधड़ी की. इस मामले में एसपी अमित श्रीवास्तव ने जांच बैठाई थी. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह की टीम ने जाँच की. जिसमें पाया गया अनुराधा दोषी है. उसके अन्य रिश्तेदारों पर पर पुलिस की नजर है.साथ ही अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर हैं. आरोपी ने फर्जी रशीद तैयार कर ली थी और अभिभावकों से फीस ले ली थी, स्कूल में जमा नहीं की थी. मामले में द्र्ह्राडून के चार्टर्ड अकोउन्तंत फर्क से स्कूल की बैलेस सीट तैयार कराने का आरोप है. क्लर्क अनुराधा पर वर्ष २०१७ से २०२४ तक बच्चों की फीस की धन्रासाही के गबन का आरोप है. मामले में और भी गिरफ़्तारी हो सकती है.