SBI अधिकारी नेहा शर्मा का शव मिला जानकी पुल के पास, SDRF ने किया बरामद
ऋषिकेश : नेहा शर्मा पुत्र शिव दत्त शर्मा, निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश का शव शुक्रवार को SDRF को बरामद हुआ है. परमार्थ निकेतन के पास जानकी पुल पर. नेहा शर्मा उम्र 29 वर्ष मूल रूप से पीलीभीत की रहने वाली थी और वर्तमान में SBI हापुड़ में कार्यरत थी. 28 अप्रैल को गोवा बीच पर नहाते वक्त डूब गयी गंगा नदीं में. अपने साथियों के साथ वह घूमने आई थी ऋषिकेश. उसके बाद से लगातार SDRF, पुलिस, जल पुलिसउसका सर्च अभियान लगातार चलाये हुए थी.शव की परिजनों द्वारा शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है.