सावन की बारिश…हल्द्वानी में कार बही….विडियो हुआ वायरल…देखिये

हद्ल्वानी : नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुसलाधार बारिश के चलते कार बहने के विडियो वायरल हो रहा है –प्रदेश में कई जगहों से नुक्सान की ख़बरें आ रहीं हैं –कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई, हालांकि कार सवार दो युवक बाल बाल बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार किस तरह देखते ही देखते नाले में बह गई गनीमत रही की उसमें सवार दोनों लोग से सकुशल बच गए.
विडियो देखिये ——