ऋषिकेश के श्यामपुर में रेस्टोरेंट में रेड, आबकारी की सौरभ देशवाल गिरफ्तार



ऋषिकेश : शनिवार को देर शाम आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपद प्रवर्तन देहरादून द्वारा श्यामपुर स्थित स्नेक्स कॉर्नर रेस्टोरेंट में दबिश दी गईं. आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़, दबिश के दौरान 01 अभियुकत सौरभ देसवाल पुत्र धीरज देसवाल निवासी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश के कब्जे से 10 पाउच माल्टा देशी शराब एवं 16 पव्वे व 10 अद्दे इंपीरियल ब्लू whiskyबरामद हुए जिसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । आबकारी टीम का नेतृत्व प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक द्वारा किया गया जिसमें उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, हेमंत, दीपा डोबरियाल, आबकारी सिपाही , आशीष चौहान सम्मिलित रहे ।