रायवाला में सारिक और सलमान गिरफ्तार चरस तस्करी के आरोप में, भेजे जेल
रायवाला : थाना रायवाला पुलिस द्वारा 2 लोगों को 110-110 ग्राम अवैध चरस (कुल 220 ग्राम अवैध चरस) के साथ गिरफ्तार किया ।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दिनांक 26.01.2024 को थाना रायवाला हरिपुरकला क्षेत्रान्तर्गत मोतीचूर नदी पर बने पुराने पुल के पास से 2 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये. शक सन्दिग्ध होने पर दोनो भागने का प्रयास करने लगे, जिनको गठित पुलिस टीम द्वारा पकड लिया. दोनो अभियुक्तगणो के पास अवैध चरस बरामद हुयी. अभियुक्तगणो को गिरफ्कातार किया है. अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 13/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जहाँ से जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम/ पता-
(1). सारिक पुत्र मुनव्वर निवासी ग्राम बसेडी राजुल सोटे वाली गली लक्सर जनपद हरिद्वार -उम्र-19 वर्ष
(2). सलमान पुत्र इरफान निवासी पेट्रोल पम्प के सामने ग्राम पदार्थ थाना पथरी हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष
बरामदगी विवरण-
(1). अभियुक्त सारिक पुत्र मुनव्वर के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद होना
(2). अभियुक्त सलमान पुत्र इरफान के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद होना
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विनय शर्मा ,थाना रायवाला
2. हे0कानि0 336 शहवान अली ,थाना रायवाला
3. कानि0 1392 अर्जुन ,थाना रायवाला
4. कानि0 1161 अनीत ,थाना रायवाला