ऋषिकेश : गुल्लक तोड़ कर भागे थे घर से राम मंदिर के लिए, लगी गोली, सर फूटा, जेल गए और आज अयोध्या आने का मिला निमंत्रण संदीप बख्शी को, UKD ने किया सम्मानित



वहीँ महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र दत्त नौटियाल ने कहा, श्री राम सबके दिल में बसते हैं. ऐसे ब्यक्ति संदीप जी जो उस समय इतना उन्होंने झेला, श्री राम मंदिर बनाने के लिए उनका हमने स्वागत अभिनन्दन किया. इसका हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ यह बड़ी बात है. हमारे बीच आज संदीप जी हैं.उन्हूने उस समय की बातें बताई जिससे हमें काफी काफी सीखने को मिलता है. कैसे पुलिस और PAC ने तांडव मचाया था. हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है. उपाध्यक्ष उक्रांद मोहन सिंह असवाल ने कहा ऐसे ब्यक्ति को सम्मानित करना हमरा सौभाग्य है. पार्टी ऐसे ब्यक्ति का अभिनन्दन करती हैं. आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई उसकी हमें भी ख़ुशी है. श्री राम सबके दिल में बसते हैं. अनिता कोटियाल ने कहा हमारे लिया भगवान् से कम नहीं हैं संदीप जी. आज उनसे मिलकर अच्छा लगा. उस दौर के समय जो घटना हुई वह संदीप जी ने बताई. आज राम मंदिर में भगवन विराजे हैं हमें ख़ुशी है. शशि बंगवाल ने कहा संदीप जी हमारे लिए भगवान् की तरह हैं क्यूंकि वे उस पवित्र मिशन में थे उसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है हमें. इस दौरान युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता बीपी भारद्वाज भी मौजूद रहे उन्हूने भी संदीप बख्शी का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया.