ऋषिकेश : गुल्लक तोड़ कर भागे थे घर से राम मंदिर के लिए, लगी गोली, सर फूटा, जेल गए और आज अयोध्या आने का मिला निमंत्रण संदीप बख्शी को,   UKD ने किया सम्मानित 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  ऋषिकेश निवासी संदीप बख्शी आज काफी खुश नजर आये, हों भी क्योँ न हो…श्री राम लला मंदिर में विराज मन हो गए हैं अयोध्या में. 1990 में संदीप अपने घर से गुल्लक तोड़कर भागे थे अयोध्या के लिए कार सेवा में शामिल होने के लिए. वहां पर उनके पैर में गोली लग गयी. सर पर लाठी लगी. उत्तर प्रदेश पुलिस, PAC का रौद्र रूप देखने को मिला था. फिर जेल गए. सुल्तानपुर देहात और प्रतापगढ़ में आरएसएस की तरफ से प्रचारक रहे. ऐसे ब्यक्ति को भारत सरकार की तरफ से अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया.
अयोध्या में राम लला मंदिर में बिराजने पर उन्हूने ख़ुशी जताई. आज जब वह ऋषिकेश पहुंचे तो उनका ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. उन्हें उत्तराखंड की रीजनल पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने सम्मानित किया. बंगाली मंदिर मार्ग पर एक होटल में उन्हें बाकायदा शौल ओढाकर और पुश गुच्छ भेंट कर UKD ने सम्मानित किया. इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष वीरेंदर दत्त नौटियाल, अनिता कोटियाल, के एस राणा, भगवन सिंह पंवार,कर्षण कुमार डोभालम, शशि बंगवाल,बीपी भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे. पत्रकारों से वार्ता करते हुए संदीप उर्फ़ संजय बख्शी ने बताया, कैसी कैसी यातनाएं झेली उस दौर में हमने. सिर्फ राम मंदिर बनाने के लिए  और बाबरी ढांचा तोड़ने के लिए. संदीप रूडक इलाके  के रहने वाले हैं नजदीक ही उनका गाँव है और वर्तमान में वह ऋषिकेश में रहते हैं.उन्हूने बताया,  घर में रखे गुल्लक तोड़कर गया था. सबसे छोटा था भाइयों में. 130 रुपये थे गुल्लक में और कार सेवा में शामिल होने के लिए अयोध्या निकल पडा था. वहां पहुंचकर हमारे ऊपर गोलियां चलाई गयी, लाठी चार्ज किया गया. एक गोली मेरे पैर में लगी. सर पर लाठी से हमला किया गया. फिर जेल भेज दिया गया. फिर प्रचारक के तौर पर के जगह काम किया. आज ख़ुशी है मंदिर बन गया है. उन्हूने बताया,  वहां पहुंचकर हमने ढांचा तोड़ा  और आज मंदिर बनने  पर हमें ख़ुशी है. हमारे कई साथी अब नहीं रहे, कुछ उस दौरान ख़त्म हो गए कुछ बाद में. लेकिन मुझे निमंत्रण दे कर ख़ुशी हुई. सरकार ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दिन वहां पर बुलाया. आज वापस ऋषिकेश लौटा तो उत्तराखंड क्रांति दल ने मुझे सम्मानित किया इसका में धन्यवाद करता हूँ.

वहीँ महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र  दत्त नौटियाल ने कहा, श्री राम सबके दिल में बसते हैं. ऐसे  ब्यक्ति संदीप जी जो उस समय इतना उन्होंने झेला, श्री राम मंदिर बनाने के लिए उनका हमने स्वागत अभिनन्दन किया. इसका हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ यह बड़ी बात है. हमारे बीच आज संदीप जी हैं.उन्हूने उस समय की बातें बताई जिससे हमें काफी काफी सीखने को मिलता है. कैसे पुलिस और PAC ने तांडव मचाया था.  हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है. उपाध्यक्ष उक्रांद मोहन सिंह असवाल ने कहा ऐसे ब्यक्ति को सम्मानित करना हमरा सौभाग्य है. पार्टी ऐसे ब्यक्ति का अभिनन्दन करती हैं. आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई उसकी हमें भी ख़ुशी है. श्री राम सबके दिल में बसते हैं. अनिता कोटियाल ने कहा हमारे लिया भगवान् से कम नहीं हैं संदीप जी. आज उनसे मिलकर अच्छा लगा. उस दौर के समय जो घटना हुई वह संदीप जी ने बताई. आज राम मंदिर में भगवन विराजे हैं हमें ख़ुशी है. शशि बंगवाल ने कहा संदीप जी हमारे लिए भगवान् की तरह हैं क्यूंकि वे उस पवित्र मिशन में थे उसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है हमें. इस दौरान युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता  बीपी भारद्वाज भी मौजूद रहे उन्हूने भी संदीप बख्शी का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया.

ALSO READ:  साहिल पटेल का आज भी नहीं लगा सुराग, पशुलोक बैराज तक पहुंची SDRF टीम

Related Articles

हिन्दी English