देहरादून : आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट, नरेंद्र नगर से पुष्पा रावत को मिला टिकट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जारी की अपनी चौथी लिस्ट जिसमें नरेंद्र नगर से पुष्पा रावत को टिकट दिया है आम आदमी पार्टी ने। उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जारी की लिस्ट। चौथी लिस्ट में 10 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। गंगोलीहाट से बबीता चंद को टिकट दिया है लिस्ट में 2 महिलाओं को आम आदमी पार्टी ने टिकट सौंपा है।

ALSO READ:  रुद्रप्रयाग :53 वर्ष बाद अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी  पहुंची अपने गांव भटवाड़ी, अब चमकेगा गाँव

लिस्ट—

  1. बद्रीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली को टिकट सौंपा है
  2. कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट
  3. रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल
  4. नरेंद्र नगर से पुष्पा रावत
  5. प्रताप नगर से सागर भंडारी
  6. चकराता से (ST) दर्शन डोभाल
  7. हरिद्वार से संजय सैनी
  8. रूड़की से नरेश प्रिंस
  9. पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पन्हेड़ा
  10. गंगोलीहाट से वबिता चंद को टिकट दिया है.
ALSO READ:  महिला गंगा आरती जानकीपुल पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने वसंत पंचमी उत्सव मनाया

 

Related Articles

हिन्दी English