साहिब अली को डोईवाला विधानसभा महासचिव नियुक्त किया गया 

Ad
ख़बर शेयर करें -
डोईवाला ;  आज युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डोईवाला सावन राठौर द्वारा साहिब अली को विधानसभा महासचिव नियुक्त किया गया.विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर ने कहा साहिब अली की संगठन के प्रति निष्ठा देखते हुए विधानसभा महासचिव नियुक्त किया गया.
सावन राठौर ने कहा साहिब अली कई वर्षो से संगठन के लिए बिना किसी स्वार्थ के एक कार्यकर्त्ता के रूप मे कार्य करते आ रहे हैँ यह लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, छात्रसंघ चुनाव मे कांग्रेस के लिए दिन रात मेहनत करते हैँ और संगठन को मजबूत करने का कार्य करते आ रहे हैँ. नव नियुक्त विधानसभा महासचिव साहिब अली ने कहा मुझे युवा कांग्रेस मे नई जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  मलिकार्जुन खड़गे जी,  राहुल गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस  उदय भानु चीफ, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर का आभार व्यक्त करता हुँ जिन्होंने मुझपर विश्वास जताया व आपको विश्वास दिलाता हुँ आपके द्वारा दी गयी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का काम करुँगा I
जिलाध्यक्ष परवादून कांग्रेस मोहित उनियाल ने कहा युवा कांग्रेस के साथी कांग्रेस संगठन के साथ-साथ समाज सेवा मे भी दिन रात कार्यरत रहते हैँ जिसको देखते हुए कई युवा, युवा कांग्रेस मे जुड़ रहे हैँ युवा कांग्रेस जनता के सभी मुद्दों के लिए सरकार व प्रशासन से लड़ते हैँ और जनता की समस्या मे उनके साथ खड़े रहते हैँयुवा कांग्रेस डोईवाला मे बेहतरीन कार्य कर रही हैँ Iइस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस मोहित उनियाल, जिला महासचिव राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद, आशिक़ अली,स्वतंत्र बिष्ट व आरिफ अली आदि युवा साथी मौजूद रहे I

Related Articles

हिन्दी English