सहारनपुर: शातिर ठग गिरफ्तार लाखों रुपए भी बरामद…बेहट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

चार लोगों को गिरफ्तार कर तीन माह पूर्व एक व्यापारी से हुई साईबर ठगी का किया खुलासा

ख़बर शेयर करें -
  • ₹50,5000 नकद, एक मोटरसाइकिल, स्कूटी, दो फर्जी आधार कार्ड, एक पेनकार्ड आदि किया बरामद

बेहट/सहारनपुर : कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर तीन माह पूर्व कस्बे में हुई साईबर ठगी का खुलासा करने में सफलता हासिल की हैं। पकड़े गए चारों ठगों के पास से पुलिस ने ₹50500 नगद, एक मोटरसाइकिल व स्कूटी, दो फर्जी आधार कार्ड,एक पेनकार्ड आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चारों ठगों का भादंवि की संगीन धाराओं 420/ 406/120 बी के अंतर्गत चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।

उल्लेखनीय हैं कि बेहट कस्बे के एक व्यापारी सुरेश के एचडीएफसी बैंक के खाते से 18 दिसंबर 2022 को ₹17,68000 धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए थे जिसका पता लगते ही पीड़ित व्यापारी ने बेहट कोतवाली पुलिस को अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। साइबर ठगी का मामला दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए एक टीम बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। कोतवाली प्रभारी के साथ साथ टीम में अतिरिक्त निरीक्षक रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक मेहर सिंह, उप निरीक्षक विपिन मलिक, कांस्टेबल मोहित कुमार, कुलदीप कुमार, मनीष कुमार एवं योगेश कुमार को लगाया गया था। शुक्रवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि जनता रोड़ पर ग्राम लंढौरा के पास बंद पड़े एक ईंटों के भट्ठे पर कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो वहां पहले से मौजूद चार लोग पुलिस को देख कर भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए दबौच लिया.

ALSO READ:  देहरादून : 3 पुलिस कर्मियों सहित 7 अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में...जानें मामला

कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम क्रमशः विक्की पुत्र मेनपाल निवासी ग्राम खानपुर थाना कोतवाली भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड, अपेंद्र कुमार सहगल उर्फ उपेंद्र कुमार सहगल पुत्र पालसिंह निवासी गोविंद विहार थाना जनकपुरी, रीनू कुमार उर्फ सोनू पुत्र हुक्मचंद निवासी ग्राम मेघछप्पर थाना कुतुबशेर एवं विकास कुमार पुत्र बीरसिंह निवासी ग्राम जानखेडा़ थाना थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए चारों ठगों के पास से ₹505000 नगद, एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी, दो फर्जी आधार कार्ड, एक पेनकार्ड आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चारों साइबर ठगों का भादंवि की संगीन धाराओं 420/ 406/ 120 बी के अंतर्गत चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।

Related Articles

हिन्दी English