सहारनपुर : थाना मिर्जापुर के गांव नौगावा मे देर् रात तेज बारिश के चलते मकान की छत गिरी,पत्नी की मौत पति घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर : थाना मिर्जापुर के गांव नौगावा मे देर् रात तेज बारिश के चलते मकान की छत गिरने से वहाँ सो रहे दम्पति दब गये जिसमे पत्नी की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकी पति घायल हो गया घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया है। छत गिरने से लाखों रूपए का कीमती सामान भी मलवे में दबने से नुकसान हो गया है।

ALSO READ:  हरिद्वार : ATS की सरकारी 9MM पिस्टल गायब ASI के पास से, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार कि रात्रि की है। गांव नौगावा के मजरा काशीपुर निवासी प्रवीण चौहान (45 वर्ष) व उसकी पत्नी ममतेश(38 वर्ष) अपने घर के पास बने एक घेर मे सोये हुए थे तभी तेज एवं मूसलाधार बारिश हो रही थी कि अचानक छत गिर गयी और दोनो दम्पति छत के नीचे दब गये पास मे घर मे सो प्रवीण चौहान के दो पुत्र वहाँ पहुँचे ओर शौर मचाया आस पास के ग्रामीण शौर सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों की भीड़ मे मलबा हटाकर दम्पति को बाहर निकाला मगर तब तक ममतेश की मौत हो चुकी थी। घायल प्रवीण चौहान को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। छत के मलवे में दबने से लाखों रूपए का नुकसान हो गया हैं। इस घटना से पूरे गांव मे शौक की लहर लौट गयी है।

Related Articles

हिन्दी English