सहारनपुर : थाना मिर्जापुर के गांव नौगावा मे देर् रात तेज बारिश के चलते मकान की छत गिरी,पत्नी की मौत पति घायल
सहारनपुर : थाना मिर्जापुर के गांव नौगावा मे देर् रात तेज बारिश के चलते मकान की छत गिरने से वहाँ सो रहे दम्पति दब गये जिसमे पत्नी की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकी पति घायल हो गया घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया है। छत गिरने से लाखों रूपए का कीमती सामान भी मलवे में दबने से नुकसान हो गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार कि रात्रि की है। गांव नौगावा के मजरा काशीपुर निवासी प्रवीण चौहान (45 वर्ष) व उसकी पत्नी ममतेश(38 वर्ष) अपने घर के पास बने एक घेर मे सोये हुए थे तभी तेज एवं मूसलाधार बारिश हो रही थी कि अचानक छत गिर गयी और दोनो दम्पति छत के नीचे दब गये पास मे घर मे सो प्रवीण चौहान के दो पुत्र वहाँ पहुँचे ओर शौर मचाया आस पास के ग्रामीण शौर सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों की भीड़ मे मलबा हटाकर दम्पति को बाहर निकाला मगर तब तक ममतेश की मौत हो चुकी थी। घायल प्रवीण चौहान को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। छत के मलवे में दबने से लाखों रूपए का नुकसान हो गया हैं। इस घटना से पूरे गांव मे शौक की लहर लौट गयी है।