सहारनपुर : बेहट शिवालिक पहाड़ियों के बीचों बीच स्थित हज़रत मोहम्मद अहमद शाह नौगज़ा पीर का 96वां उर्स बड़ी धूमधाम अकीदत के साथ मनाया गया

सहारनपुर : बेहट शिवालिक पहाड़ीयों के बीचो बीच स्थित हज़रत मोहम्मद अहमद शाह नौगज़ा पीर का 96 वा उर्स बड़ी धूमधाम अकीदत के साथ मनाया गया. उर्स मे दूर दराज से आये जायरिनो मज़ार पर चादर चढ़ाकर मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए दुआएं की. उर्स का उद्घाटन युवा कांग्रेसी नेता हमज़ा मसूद व वरिष्ठ समाजसेवी अतीक मिर्ज़ा ने फीता काटकर किया।
सोमवार को थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र मे शिवालिक तलहटीयों के बीचो बीच स्थित हज़रत मोहम्मद अहमद शाह नौगज़ा पीर का 96 वा उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा कांग्रेसी नेता हमज़ा मसूद एवं वरिष्ठ समाज सेवी अतीक मिर्ज़ा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्धघाटन के बाद मोहम्मद अहमद शाह नौगज़ा पीर की दरगाह पर चादर चढ़ाई गयी ओर मुल्क की तरक्की ओर खुशहाली के लिए दुआएं भी की गयी।इस दौरान हमज़ा मसूद ने कहा की हमें हमारे बुज़ुर्गो के बताये रास्ते पर चलना चाहिए उन्होंने कहा की इस तरह के धार्मिक एवं समाजिक आयोजन हमारी सभ्यता की पहचान है ओर ऐसे आयोजनो से हमारे भाईचारे ओर आपसी सौहार्द को मजबूती मिलती है। चादर पोशी के बाद महफ़िल ए कव्वाली का भी आयोजन किया गया जिसमे कव्वालो ने आपने कलाम पेश किए देर रात तक कव्वालियो पर श्रोता झूमते रहे। इस मौक़े पर सज्जादा नसीन सैय्य्द जमुर्रत हुसैन,गुड्डू पीरज़ादा,मास्टर जमील,चौधरी नरेश, राव ज़हीर,मनोज गुप्ता,उमर पीरज़ादा, अथर पीरज़ादा,सतीश सैनी, मुकर्रम हुसैन,आबिद प्रधान,यासिर हुसैन,नौशाद हुसैन,गुल साहब, मुदसीर हुसैन,आदी मौजूद रहे।