UP : सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी छह लाख की अवैध स्मैक के साथ एक सौदागर गिरफ्तार नशा तस्कर का पिता व मामा मौके से हुए फरार
Uttar Pradesh ke Saharanpur पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी छह लाख की अवैध स्मैक के साथ एक सौदागर गिरफ्तार नशा तस्कर का पिता व मामा मौके से हुए फरार


छह लाख की अवैध स्मैक के साथ एक सौदागर गिरफ्तार
नशा तस्कर का पिता व मामा मौके से हुए फरार
सहारनपुर कोतवाली पुलिस ने 303 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पिता व मामा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। बेहट कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह लाख रुपए है। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हैंड कांस्टेबल सुनील राणा व कांस्टेबल कुलदीप कुमार के साथ मिलकर गांव ताजपुरा स्थित पेट्रोल पंप के पास चैकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मोहम्मद कैश पुत्र पप्पू उर्फ गररा निवासी कस्बा धौरा थाना भोजपुरी जिला बरेली को गिरफ्तार किया। जबकि उसका पिता पप्पू उर्फ गररा पुत्र हबीब व उसका मामा पीरा पुत्र अरशद निवासी कस्बा व थाना मीरगंज जनपद बरेली मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है- पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वें बरेली से क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने के लिए आए थे। उसके पिता व मामा के पास भी बराबर मात्रा में स्मैक थी। सभी को अलग-अलग स्थानों पर स्मैक पहुंचानी थी। पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्कर का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।