सहारनपुर :बेहट में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

सहारनपुर :बेहट में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम भिजवाया।
सोमवार को जनता रोड़ पर ग्राम झिंझोली के पास एक बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा, निरीक्षक रविन्द्र कुमार मयफोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की पहचान कराई तो मृतक युवक की पहचान ग्राम करौदी निवासी मनोज पुत्र राजकुमार(30) के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक ग्राम बरौली से अपने गांव करौंदी बाइक से वापिस लौट रहा था। जिसको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं।बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर ही कार्रवाई की जाएगी।