सहारनपुर : बेहट कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं
कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 08 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं
सहारनपुर बेहट। कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 08 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक मेहर सिंह, हैंड कांस्टेबल सुनील राणा व कांस्टेबल कुलदीप कुमार के साथ मिलकर कादरपुर रोड़ पर आनन्द बाग के पास चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान उन्होंने एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से लगभग 08 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। स्मैक के बरामद होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम फरीद पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला कस्साबान कस्बा व थाना कोतवाली बेहट बताया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।