सहारनपुर : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर/ बेहट : (खुर्शीद आलम) जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और एसडीएम बेहट को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता बेहट कस्बे के शाकुंभरी चौक पर इकट्ठा हुए और जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले पर विरोध जताया। इस दौरान बजरंग दल के विभाग सह संयोजक हरीश कोशिश ने कहा की भारत में 4 जून को राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार का पुनर्गठन हुआ है। इसी विरोध में हिंदू समाज को चुनौती देते हुए इस्लामिक जिहादियों द्वारा जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस आतंकवादी हमला किया गया। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते है कि इस घटना के दोषियों को फांसी को सज़ा दी जाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शाकंभरी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका।   इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम बेहट को सौंपा। प्रदर्शन करने वालो में जिला संयोजक विशाल चौहान, सह संयोजक अनुज सैनी, अनुपम धीमान, सतीश चौधरी, रजत, दीपक, अमित गुप्ता, वाशु, अमरीश, बृज राणा, संजय, सूरजभान, आदित्य, सुमित, मोहन आदि शामी रहे।

Related Articles

हिन्दी English