श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के छात्र सागर ने पंजाब के भटिंडा में कुश्ती (फ्री स्टाइल) में पहला मैडल प्राप्त किया

ख़बर शेयर करें -
  • श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के छात्र का कमाल पाया पहला मैडल यूनिवर्सिटी के लिए 
  • हरिद्वार का रहने वाला है छात्र सागर कुमार, 70 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती में पाया सिल्वर मैडल 
ऋषिकेश :  भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती फ्री स्टाइल प्रतियोगिता जिसका आयोजन गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा में दिनांक 4 जनवरी 2025 से हो रही है. प्रतियोगिता  में उत्तराखंड की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी  श्री  देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के सागर कुमार ने  70 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया उक्त प्रतियोगिता में 136 विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग  किया. जिसमें सागर ने अपने सभी विपक्षियों को हराते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया.सागर मूल रूप से हिमगिरी संस्थान, हरिद्वार का छात्र है.  विश्वविद्यालय के प्रथम पदक प्राप्ति के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन  के जोशी, कुलसचिव  दिनेश चंद्रा,  निदेशक पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश प्रोफेसर महावीर सिंह रावत, निदेशक हिमगिरी संस्थान रुड़की  तथा अन्य पदाधिकारी ने उक्त छात्र को और  उसके संस्थान को तथा विश्वविद्यालय को  को अनेक बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित  की हैं. सचिव, क्रीड़ा परिषद श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय पुष्कर गौड़  द्वारा उक्त खिलाड़ी को उसके कोच को एवं संबंधित महाविद्यालय को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं तथा उसके आने वाले भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी हैं.

Related Articles

हिन्दी English