ऋषिकेश : एक और कामयाबी RVNL को मिली, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पैकेज 6 की सुरंग संख्या 11 में निकासी सुरंग का ब्रेकथ्रू हुआ

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार का दिन अहम रहा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए।  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के पैकेज 6 की सुरंग संख्या 11 में निकासी सुरंग का ब्रेकथ्रू, एक और मील के पत्थर को पार किया RBNL ने। RVNL की तरह से जानकारी के अनुसार, संवेदक का नाम है सॉन्गदा ऋत्विक (JV), सुरंग संख्या 11, (सुरंग संख्या 11 जी एन आई टी ग्राउंड से धारी देवी) तक कुल लंबाई 9 कीलोमीटर है। इसमें से आपको बता दें, 9 किलोमीटर में से 6 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है। रविवार को एडिट – 5 (गंगानली श्रीकोट) से एडिट – 6 (स्वीत) के मध्य 2 किलोमीटर की एस्केप (निकासी) सुरंग का सफलतापूर्ण ब्रेकथ्रू किया गया। इसी के साथ ये अब तक का नवॉं ब्रेकथ्रू है।

ALSO READ:  देहरादून : मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर पत्रकारों के लिए मंगलवार को लगेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प

ब्रेकथ्रू किसे कहते हैं ?
टनल होल-थ्रू, जिसे ब्रेकथ्रू भी कहा जाता है, वह समय है, जब दोनों छोर से निर्मित सुरंग के निर्माण के दौरान, जब छोर मिलते हैं और सर्वेक्षण कार्य की सटीकता स्पष्ट हो जाती है।आपको बता दें कि रेल लाइन परियोजना के तहत काम को थोड़ा और कर लिया गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियाजनाओं में से एक है. यह परियोजना 125 किमी लंबी है जिसमें आने वाले सुरंगों की संख्या 17 है और इनकी कुल लंबाई 6.2 किमी बताई जा रही है.

ALSO READ:  गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व में भी हुआ योगा कार्यक्रम का आयोजन

Related Articles

हिन्दी English