हमले में “तबाह” कर डाला रूस ने दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज ‘मिरिया’

miriyaa was destroyed by russian in ukraine

Ad
ख़बर शेयर करें -

कीव/दिल्ली : रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है. बयानबाजी के अलावा एक दूसरे पर हमला करते जा रहे है..ऐसे में खबर आ रही है दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज एंटोनोव 225 रूसी हमले में तबाह हो गया है. यूक्रेनी भाषा में मिरिया को स्वप्न कहा जाता है. यूक्रेनी रक्षा कंपनी यूक्रोबोरोनोप्रोम ने यह जानकारी दी है।

इसे मिरिया के नाम से जाना जाता था जो एक कार्गो यानि मालवाहक प्लेन था। जानकारी के मुताबिक कीव के बाहर चौथे दिन की लड़ाई में रूसी सेना ने इस विमान को तहस नहस कर दिया. यूक्रेन की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि रूसी आक्रमणकारियों ने कीव के पास गोस्टोमेल में एंटोनोव हवाई अड्डे पर दुनिया के सबसे बड़े विमान मिरिया को नष्ट कर दिया. वहीँ यूक्रेनी कंपनी ने कहा हुई इसे फिर से बनाएंगे. आज भी रूस ने रिहायसी क्षेत्रों में हमले किए हैं. पहले केवल मिलिट्री बेस पर हमला कर रहा था.

ALSO READ:  पिछले 3 साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, सरकार के प्रयास ला रहे रंग

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, यह दुनिया का सबसे बड़ा विमान, एएन-225 ‘मिरिया’ (यूक्रेनी में ‘ड्रीम’) था. शायद रूस ने हमारे मिरिया को नष्ट कर दिया है लेकिन वे कभी भी एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूरोपीय राज्य के हमारे सपने को नष्ट नहीं कर पाएंगे। हम अपने मकसद में कामयाब होंगे.

Related Articles

हिन्दी English