रुद्रपुर : सन्तोषनगर गूलरभोज आवास स्थित कैम्प कार्यालय में विधायक अरविन्द पाण्डेय से मिलने पहुंचे लोग, विद्युत विभाग द्वारा छापे मारने के बाद

रुद्रपुर : शुक्रवार को सन्तोषनगर गूलरभोज आवास स्थित कैम्प कार्यालय में, विधानसभा गदरपुर के अंतर्गत डाम अंदर के और ग्रामसभा कुल्हा के लोगों के घरों पर विद्युत विभाग द्वारा छापे से संबंधित समस्या से पूर्व मंत्री व् वर्तमान विधायक गदरपुर अरविन्द पाण्डेय को अवगत कराया गया ।इस दौरान गदरपुर विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुलाकर उक्त समस्या के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान गोपाल सिंह थठेला समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.
