रुद्रपुर नर्स हत्याकाण्ड का हुआ खुलाशा, मजदूर ने लूट के बाद दुष्कर्म किया फिर हत्या

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर :  कई दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था नर्स हत्याकांड. आंखिर पुलिस ने खुलाशा कर दिया. नर्स की हत्या  मजदूर ने की थी. लूट के इरादे से पहले बारदात क ओंजाम दिया फिर दुष्कर्म किया फिर हत्या कर दी. र बेरहमी से दी थी माैत. उत्तराखंड के  उधम  सिंह नगर जिले का मामला है.

नर्स नैनीताल रोड स्थित एक निजी  अस्पताल में काम करती थी. वह बीती 30 जुलाई से लापता थी.  पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की तो उसका कंकाल मिला था.  रुद्रपुर पुलिस  ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की तो उसका कंकाल मिला. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मजदूर धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम तुरसा पट्टी थाना साही बरेली ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया था.  इसके बाद उसके मोबाइल और तीन हजार रुपये लूटे थे.  आरोपी ने नर्स का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था. आपको बता दें,  गदरपुर के इस्लामनगर निवासी एक व्यक्ति की 32 वर्षीय बेटी नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में नर्स थी. वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ बिलासपुर की कॉलोनी में रहती थी. 30 जुलाई से वह लापता थी. उसकी बहन ने 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वह अंतिम बार 30 जुलाई की शाम काॅलोनी के पास दिखी थी. बीते दिनों उसका कंकाल उसकी काॅलोनी को जाने वाली सड़क के पास एक खाली प्लाॅट की झाड़ियों से बरामद हुआ था. परिजनों ने कपड़ाें के आधार पर उसकी शिनाख्त की थी. आरोपी को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है. वह अपनी पत्नी के साथ रहता था उसी इलाके में वहां से वह गायब मिला.

ALSO READ:  ऋषिकेश निवासी बरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला को पार्टी ने दी झारखण्ड में EC की जिम्मेदारी

आरोपी ने पूछताछ में बताया –

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिलासपुर यूपी में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है और कर्जा व नशे की पूर्ति के लिए उसने लूट करने की योजना बनाई. 30 जुलाई की रात्रि नर्स सुनसान मार्ग से अपने घर जा रही थी। तभी मन में काम वासना की हवस पैदा हो गई। साथ ही हाथ में बड़ा पर्स देख कर लूट की योजना भी बना डाली थी। जिसके बाद उसने नर्स के सिर पर घातक प्रहार किया और उसे खींचकर कुछ ही दूरी पर पड़े खाली प्लाट ले जाकर बलात्कार किया और तीन हजार की नगदी, सोने के पहने जेवर व दोनों मोबाइल लूट लिए। इसके बाद नर्स का स्कार्फ से गला दबाकर हत्या की और ईंट-पत्थर से सिर को कुचल कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक मोबाइल, घटना के वक्त पहने कमीज को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

हिन्दी English