ऋषिकेश में आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने माधव सेवा विश्राम सदन का किया लोकार्पण…देखिये
#WATCH | Uttarakhand: RSS chief Mohan Bhagwat inaugurated the Madhav Seva Vishram Sadan built by Bhaorao Devras Seva Nyas in Virbhadra, Rishikesh. pic.twitter.com/hSkzN287Yk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2024
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attends the inauguration of Madhav Seva Vishram Sadan built by Bhaurao Deoras Seva Nyas in Virbhadra, Rishikesh.
RSS chief Mohan Bhagwat addressed the event. pic.twitter.com/6rXxtHTcK7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2024
भवन के अन्दर सुविधाएँ जो होंगी वे इस प्रकार हैं –
- सत्संग भवन
- वाचनालय
- मनोरंजन कक्ष, जिसमें टीवी इत्यादि रहेगा
- बच्चों के लिए खेलने की सुविधा (तीमारदारों के साथ बच्चे जो आयेंगे
- हर फ्लोर में CCTV लगा हुआ है,
- हर फ्लोर में पानी के पीने का फ्रिज लगा हुआ है
- लिफ्ट ऊपर नीचे जाने के लिए सीढ़ी के अलावा
- हर कमरे के साथ बाथरूम अटैच होगा,
- बाहर कॉरिडोर में भी महिला और पुरुष के अलग से बाथरूम, आधुनिक सुविधाओं से युक्त
- बेसमेंट में फ्जियोथेरैपी की सुविधा होगी
- 30 रुपये की थाली पेट भर के डाईट मिलेगी. 10 रुपये में नाश्ता मिलेगा
- 7 दिन के लिए ठहर सकेंगे अधिकतम, उससे ज्यादा ठहरने की जरूरत ही तो एम्स के डॉक्टर से लिखवा कर फिर 14 दिन तक अधिकतम रह सकते हैं
- भोज्नायालय में 90 लोग एक साथ भोजन कर सकते हैं
- पांच से 10 मिनट की दूरी पर गंगा नदी है, स्नान और दर्शन हेतु
- पांच से 10 मिनट की दूरी पर प्राचीन वीरभद्र मंदिर है
लोकसभा चुनाव के बाद आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत का उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माधव सेवा विश्राम सदन के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद भागवत का सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के भी चर्चा है। माना जा रहा है कि वे सरकार और संगठन के कामकाज का फीडबैक ले सकते हैं।इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि इसको काफी गोपनीय रखा गया है। सीएम धामी के माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने के बाद से बैठक को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।