रोटरी क्लब ऋषिकेश (RCR) आया आगे आपदा में मदद को, सौंपा चेक SDM को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए

ऋषिकेश जो भी पीड़ित या उसका परिजन आयेगा RCR उसकी सेवा रहेगा तत्पर : विशाल तायल

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • एक हाथ आगे बढ़ा है और हाथ आगे बढ़ेंगे जल्द : विशाल तायल, अध्यक्ष,  RCR
  • हमें सेवा करनी है, इंसानियत ज़िंदा रहनी चाहिए उसी आत्मा पर क्लब चल रहा है : रो. डॉ डीके  श्रीवास्तव
  • हमारें क्लब में सेल्फ सर्विस है, खुद करो पहले लेकिन सेवा करो सहयोग करो :रो. मनोज वर्मा 
  • जयराम आश्रम, एम्स ऋषिकेश और माधव सदन में भी व्यवस्था की गयी है पीड़ितों/परिजनों के लिए : डीके श्रीवास्तव 
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) किसी ने सच कहा जब किसी का घर, बार, व्यापार और अपने उजड़ते हैं तो कोई और  नहीं बल्कि एक  इंसान ही उसे सहयोग, मदद कर उसके जख्मों  को हल्के कर सकता है….आज यही रोटरी क्लब ऋषिकेश [RCR]  कर रहा है. छह अगस्त को  उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से हर कोई सिहर उठा है. हर कोई निशब्द है…ऐसे में हर कोई ईश्वर की तरफ देख रहा है. इंसान ऐसे समय में इंसानियत की तरफ देख रहा है. रोटरी क्लब ऋषिकेश वही कर रहा है…अब वहां रेस्क्यू टीमें पहुंची तो कुछ मंजर इस तरह था….

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला…बशीर बद्र

गुरूवार को  रोटरी क्लब ऋषिकेश [RCR] की उत्धतरकाशी के धरली आपदा पर ऋषिकेश रोटरी क्लब की आपात बैठक बुधवार  को होटल द विलाना, रेलवे रोड, ऋषिकेश में हुई. इसमें तय हुआ आपदा पीड़ितों के लिए सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए. यही क्लब की आत्मा भी है. सेवा ही परमोधर्म….उसके बाद गुरूवार को प्रेस वार्ता करते हुए रोटरी क्लब ऋषिकेश के सदस्यों ने जानकारी दी पत्रकारों को.  बैठक में तय हुआ था ऋषिकेश में जो भी पीड़ित आएगा,  उसके  इलाज व   उसके  परिचारकों /परिजनों के रहने खाने की ब्यवस्था क्लब द्वारा  की  जाएगी. इसके अलावा क्लब के सदस्यों ने  मुख्यमंत्री राहत कोष में रु. १, ११, ०००/- (कुल एक लाख इग्यारह हजार केवल) की धनराशी   का चेक SDM ऋषिकेश के मार्फ़त मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गयी है.
oppo_2
क्लब  के अध्यक्ष विशाल तायल ने जानकारी देते हुए बताया,  इस आपदा में हमें वहां तक पहुंचना संभव नहीं था. क्यूंकि ब्याक्तिगत तौर पर उस इलाके के लोगों से लगभग 15 वर्षों से मैं जुडा हुआ हूँ.  जिनमें ब्यापारी, आम लोग व अन्य हैं.  जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा गंग्पानी में रोड ब्लाक है और इसमें हफ्ता, दस दिन कुछ कहा नहीं जा सकता कब ठीक हो. केवल हेलीकाप्टर  अभी साधन है.  ऐसे में हमारी टीम ने तय किया मुख्यमंत्री राहत कोष में ये अंश दान किया जाए. साथ ही ऋषिकेश में जो भी पीड़ित आता है. रोटरी क्लब उसकी और उसके साथ आये परिजनों की पूरी तन्मयता से मदद करेगा. जिसमें
  • ऋषिकेश में एम्स में 25 बेड की ब्यवस्था करवाई गयी है. क्लब के सहयोग से एम्स से बात कर. साथ ही, उपचार, रहना, भोजन इत्यादि  में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी
  • बैराज कॉलोनी में माधव सेवा सदन है, उसमें 20 बेड की ब्यवस्था  क्लब द्वारा की गयी है. पीड़ितों को कोई समस्या न हो यही हमारी कोशिश होगी. 
oppo_2

अध्यक्ष विशाल तायल के अनुसार, रोटरी क्लब ऋषिकेश हमेश की तरफ आपदा पीड़ितों  की मदद हेतु समर्पित है. यदि इसके अतिरिक्त पीड़ितों  को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती तो रात्रि क्लब ऋषिकेश उनका सहयोग भी करेगा. आपदा की घड़ी में मदद के लिए तीन लोगों की कमिटी बनायीं गयी है. जिनके नंबर भी नीचे दिए गए हैं. हेल्प लाइन के तौर पर. कोई भी समस्या हो किसी पीड़ित को, उसके परिजन को यहाँ पर ऋषिकेश में उसको मदद की जाएगी. वह काल कर सकता है इन तीनों नंबर पर.

ALSO READ:  एम्स ऋषिकेश में दिमाग की संकुचित रक्तवाहिनी का कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग द्वारा सफल प्रत्यारोपण
तीन लोगों की  कमिटी बनी है, तीन हेल्प लाइन भी जारी किये –
इस अवसर पर 3  हेल्प लाइन भी जारी किये गए. जो निम्न है.
  1. रो. मनोज वर्मा मोब. 99711-75221
  2. रो. डीके श्रीवास्तव मोब. 9837324124
  3. रो. विशाल तायल मोब. 983712-2293
डॉक्टर डीके श्रीवास्तव का कहना था,  हफ्ता, दस दिन, पद्न्रह दिन बाद हमारी टीम  कोशिश करेगी वहां पहुँचने की, वहां पर मनोवैज्ञानिक स्तर आर काउंसलिंग करना या अन्य जो भी हमसे संभव हो सकेगा हम  करेंगे. यह न केवल अभी तक सीमित है बल्कि अगले छह महीने तक क्लब का सहयोग जारी रहेगा. जो भी संभव हो सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने अपील की, देश भर के  गैर सरकारी संगठनों से वे आगे आयें और आपदा की इस घड़ी में हमें उन पीड़ितों के साथ खड़ा होना है. जिन्होंने अपने  खो दिए, जिन्हूने घर, ब्यापार, होटल सब खो दिए. इस अवसर पर रोटेरियन में से  विशाल तायल, मनोज वर्मा, शिव प्रसाद भट्ट (मीडिया  प्रभारी), बलवंत डांग, डॉक्टर डीके श्रीवास्तव,रवि कौशल, शैलेन्द्र अग्रवाल, भारत शर्मा, जीतेन्द्र बर्थवाल, मेहरबान बिष्ट आदि लोग रहे मौजूद.
रोटरी क्लब ऋषिकेश –
रोटेरियन मनोज वर्मा ने नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए  बताया, ऋषिकेश क्लब की स्थापना 29 जुलाई 1970 को  हुई थी. उसके बाद इसके प्रतिनिधियों /सदस्यों ने इस क्लब आज तक इस उंचाई पर ला खड़ा कर दिया है, आज हमें गर्व होता है. हम रोटेरियन हैं करके.समाज में जहाँ पर भी सहयोग,मदद की जरुरत होती है रोटेरियन आगे आते हैं और सेवा कर आगे बढ़ते हैं.   उन्होंने कहा यहाँ सेल्फ सर्विस…वाला रूल है. अपने संसाधन लगाओ और सेवा करो…रोटरी ऋषिकेश की पहल काबिले तारीफ है. इसी तरह इंसानियत सामने आनी चाहिए —–दो पंक्तियाँ बहुत कुछ कहती हैं ….
आदमी का आदमी हर हाल में हमदर्द हो
इक तवज्जोह चाहिए इंसाँ को इंसाँ की तरफ़ : हफ़ीज़ जौनपुरी

Related Articles

हिन्दी English