तोता टांडा गांव में संदिग्ध हालत में लगी छप्परों में आग, तीन छप्पर जले, जानमाल का नहीं हुआ कोई नुकसान

सहारनपुर/ बेहट : [खुर्शीद अलाम] बुधवार को अपराह्न करीब 4:30 बजे बिहारीगढ थाना क्षेत्र के गांव तोता टांडा स्थित नदी किनारे घासफूस से बने तीन छप्परो में आग लग गई। गनीमत रही की इन छप्परों में कोई मवेशी बंधा हुआ नहीं था मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझा दिया।

मौसम की मार झेल रहे ग्रामीणों को आसमान से बरस रही आग का सामना तो करना ही पड रहा है लेकिन घास फूंस से बने छप्परों की सुरक्षा करना भी मुश्किल हो रहा है। बुधवार को अपराह्न करीब साढ़े चार बजे सुन्दरपुर शाकुम्भरी मार्ग स्थित गांव तोता टांडा में नदी किनारे डाले गए तीन छप्परो में अचानक आग लग गई। आग की लपटें आसमान को छू रही थी। आस-पास घनी आबादी तक आग फैलने का भय बना हुआ था, पानी के अभाव में ग्रामीण आग बुझाने में विफल रहे हैं। सूचना मिलते ही तुरन्त थाना पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। इस अग्निकांड में ग्रामीण टींकू पुत्र शोभाराम, रमेशो पत्नी अरविंद काम्बोज, व कस्तूरी पत्नी ध्यान सिंह के छप्पर जले हैं। किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।