तीर्थनगरी ऋषिकेश में रॉबर्ट वाड्रा…आज हो सकते धार्मिक कार्यक्रम में शामिल

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा कई दिन से उत्तराखंड में हैं. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में वे शिरकत कर सकते है।उससे पहले वे कुछ लोगों (कार्यकर्ताओं) से मिल सकते हैं ऋषिकेश शहर में एक होटल में। ऐसे में उनके दौरे को कई दिनों से गुप्त रखा हुआ था. वे अपने निजी दौरे पर यहाँ पर पहुंचे हैं. शुक्रवार को वे एक धार्मिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग कर सकते हैं. पास ही वे एक प्रतिष्ठित संस्थान में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. आपको बता दें रॉबर्ट वाड्रा अपने स्वास्थय के प्रति काफी जागरूक रहते हैं. ऐसे में चुनाव के बीच देवभूमि का रुख उन्हने किया है. वे माँ गंगा किनारे प्राचीन जगह पर भी कर सकते हैं प्रतिभाग आज.
आपको बता दें एक दो दिन पहले वे सुर्ख़ियों में भी थे जब अमेठी में उनके नाम के पोस्टर लगाए थे अब की बार रॉबर्ट वाड्रा करके….लेकिन वे पोस्टर किसने लगाये इसका कुछ पता नहीं चल पाया. हालाँकि बाद में वे पोस्टर हटा दिए गए. कांग्रेस कार्यालय की दीवारों से.  ये अलग बात है उत्तराखंड में शीर्ष नेताओं को उनकी आने की भनक तक नहीं लगी थी.

Related Articles

हिन्दी English