यूपी : 5 साल नहीं बल्कि सिर्फ 5 महीने में बनकर तैयार हुई विश्वकर्मा मंदिर से घासीगंज रोड, जो कहा व किया

ख़बर शेयर करें -
  • लोकार्पण समारोह में घासीगंज वार्ड में रह रहे भाजपा पार्टी के जयचंद भी दौड़े दौड़े आये फोटो खिंचवाने

सुल्तानपुर : (दिपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ बीते नगर पालिका परिषद के चुनाव में घासीगंज वार्ड से भाजपा प्रत्यासी ने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि विश्वकर्मा मंदिर से घासीगंज जाने वाली रोड को जल्द ही बनवा दिया जाएगा। चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिले की सांसद मेनका संजय गाँधी को क्षेत्र में जनसभा के लिए आमंत्रित किया गया।

भाजपा प्रत्यासी के लिए वोट माँगने आईं सांसद को जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्यासी व क्षेत्र की जनता ने सड़क की समस्या से अवगत कराया और लिखित निवेदन भी किया था। दुःखद ये रहा कि बारिश होने के चलते इस क्षेत्र में रास्ते पर सांसद मेनका गाँधी फिसल कर गिर गईं थीं।

ALSO READ:  स्वo अधिवक्ता नवीन शुक्ला के घर "अंकुरण" ने दी दस्तक.. बच्चे के इलाज के लिए होगी हऱ सम्भव मदद

क्षेत्र में खड़ंजे के रूप में सड़क बनने में बड़ी समस्या ये थी कि जिस जमीन पर सड़क बननी थी वो क्षेत्र रेलवे विभाग के अंडर में आता है,विगत कई वर्षो से घासीगंज क्षेत्र की जनता इस समस्या से निजात पाने के लिए जूझ रही थी। पर इस जटिल समस्या का निदान आज तक कोई नही करा पाया था। जिसका पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिले की सांसद ने गंभीरता से संज्ञान लिया और नतीजा ये रहा कि चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्यासी व क्षेत्र की जनता द्वारा जनसभा में दिए गए लिखित निवेदन को जिले की सांसद ने गंभीरता से लिया और पाँच साल नही बल्कि चुनाव के बाद बीते पाँच महीनों में ही कभी हो ही न सकने वाले कार्य का आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिले की सांसद मेनका संजय गाँधी ने लोकार्पण कर दिया है।

इस बड़े कार्य के हो जाने से क्षेत्र की जनता में खुशी व उत्साह का माहौल है क्षेत्र की जनता ने सांसद मेनका संजय गाँधी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया है,और कहा है कि ये उन लोगों के मुँह पर तमाचा है जो क्षेत्र में घूम घूम कर ये कह रहे थे कि सड़किया बनवाए लेइहैं तौ जानब.. यही इतना ही नही ये उनके मुँह पर भी तमाचा है जो भाजपा के पदाधिकारी होने के बावजूद चुनाव के दौरान भाजपा का खुला विरोध किया था और सोशल मीडिया पर ये पूंछते रहे कि कब बने घासीगंज रोड ?

ALSO READ:  ऋषिकेश : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने त्रिवेणी घाट पर किया योग

ये सब तो जाने ही दीजिए जब आज सांसद मेनका गांधी सड़क का लोकार्पण करने आईं तो वो लोग जो क्षेत्र में घूम घूम कह रहे थे कि सड़किया बनवाए लेइहैं तौ जानब और जो शोसल मीडिया पर भाजपा के जयचंद पूँछ रहे थे कि घासीगंज रोड कब बने हो..वो सांसद मेनका गांधी के पीछे पीछे फ़ोटो खिंचवाने भी दौड़े दौड़े चले आये।

Related Articles

हिन्दी English