ऋषिकेश की रंभा नदी जल्द अपने रूप में दिखेगी ! सांसद त्रिवेन्द्र ने लिया संकल्प बोले जल्द होगा काम शुरू

ख़बर शेयर करें -
  • रिस्पना और कोसी की भांति ऋषिकेश स्थित रंभा नदी को भी पुनर्जीवित करने का लें  संकल्प: त्रिवेंद्र 
  • जल्द रंभा नदी अपने रूप में दिखाई देगी, जल्द होगा काम इस पर शुरू -त्रिवेन्द्र 
ऋषिकेश :  भाजपा जिला कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे सांसद हरिद्वार एवं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कार्यकर्ताओं ने  उनका स्वागत किया| सांसद ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर पार्टी के रीति नीति को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान देने के लिए कहा| सांसद रावत ने कहा की जिस प्रकार विगत वर्षों में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसहयोग से रिस्पना और कोसी नदी को पुनर्जीवीत करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए गए और लाखों पेड़ रोपित किए गए. ठीक उसी प्रकार ऋषिकेश स्थित विलुप्त हो रही रंभा नदी को भी पुनर्जीवित करने का हमें मिलकर संकल्प लेना है|  उन्होंने इस पर तेजी से कार्य किए जाने के लिए कहा| इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा, पूर्व मेयर अनीता ममगाई ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, राजेंद्र तड़ियाल,जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राहुल अग्रवाल , संजय बर्मा, गौरव केंथोला ,कपिल गुप्ता , राजेंद्र बिष्ट, राजेश कोटियाल, जयंत शर्मा, राधेश्याम जाटव, रमेश भट्ट, संजीव शिल्सवाल, विनोद भट्ट, कुलदीप टंडन आदि उपस्थित थे|

Related Articles

हिन्दी English