ऋषिकेश : 27 से 31 जनवरी 2026 तक रांची झारखंड मे आयोजित 69वी नेशनल स्कूल गेम्स बालक U 17 हॉकी चैंपियनशिप 2025-26 के लिए ऋषिकेश शहर के अंकुर गुप्ता का चयन हुआ। अंकुर पिछले कई वर्षों से लगातार राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग कर रहा है।उत्तराखंड राज्य टीम ने इस प्रतियोगिता मे अपना पहला मैच उड़ीसा से 2- 4 , दूसरा मैच पंजाब से 0-2 और तीसरे मैच मे अंकुर ने कप्तानी करते हुए अपनी टीम को जम्मू कश्मीर राज्य टीम के खिलाफ 3-2 से जीत दिलाई।
अंकुर पिछले कई वर्षों से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में कोच पंकज रावत और सुरेश बौठीयाल से ट्रेनिंग ले रहा है।अंकुर नगर निगम ऋषिकेश मे युवा ब्रांड एम्बेसडर – प्लास्टिक मुक्त ऋषिकेश के रूप मे भी कार्य कर रहा है। इसके साथ अंकुर स्पर्श गंगा मिशन टीम का भी हिस्सा है जो पिछले कई वर्षों से प्रत्येक रविवार को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के आसपास गंगा नदी की स्वच्छता के लिए कार्य करते है। इसके साथ साथ अंकुर ने अपने आप को अपने पिता ओम प्रकाश गुप्ता के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, उत्तराखंड के आजीवन सदस्य के रूप मे भी मनोनीत किया है।अंकुर, उसका बड़ा भाई चिराग और उसके पिता तीनों ही हॉकी खिलाड़ी है।अंकुर गुप्ता को मुख्यमंत्री, विधायक, मेयर, नगर आयुक्त, कई नामी खिलाड़ी व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।