(उपलब्धि) ऋषिकेश के विद्या मंदिर के छात्र अंकित थपलियाल का हुआ रणजी  के  लिए चयन

youtube देखकर सीखा और ओपन ट्रायल में फॉर्म भरा जो BCCI कंडक्ट करती है, पिता पलाम्बिंग का काम करते हैं

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तराखंड की रणजी टीम में चयन हुआ है अंकित थपलियाल का. आवास विकास स्थित प्रतिष्ठित  सरस्वती विद्या मंदिर  में 12वीं कक्षा का छात्र है अंकित. चयन होने पर विद्दयालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पन्त ने ख़ुशी ब्यक्त की है. साथ ही उन्होंने अपने सन्देश में कहा चयन होने पर भैया ओको पूरे विद्यालय विद्या भारती परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें. पूरा विद्या भारती  परिवार आपके उज्जवल , यशस्वी भविष्य की  कामना  करता है. अंकित सुमन विहार का  रहने वाला है.आपको बता दें यह विद्यालय ऐसा है जहाँ से बच्चे टॉपर तो निकलते ही हैं साथ ही अब अपने राज्य और देश के लिए खिलाड़ी निकलने लगे हैं. ऐसे में ऋषिकेश, विद्यालय और राज्य के लिए गौरव  की बात है. अंकित के पिटा संजय थपलियाल पल्मबिंग का काम करते हैं माता गृहणी हैं.

ALSO READ:  UIIDB द्वारा संचालित ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 25 परियोजनाओं पर व्यापक विचार- विमर्श किया गया...जानें

अंकित थपलियाल रोहित शर्मा को अपनी प्रेरणा मानते हैं और आल राउंडर के तौर पर खेलते हैं. पांचवें पोजीशन पर खेलते हैं अभी टीम में. उनका एक छोटा भाई है. जो  कक्षा 9 में पढता है. अंकित से नेशनल वाणी से बात करते हुए बताया अधिकितर youtube से सीखा. अंकित ने बताया BCCI ट्रायल कंडक्ट करती हैं ओपन. ओपन ट्रायल हुआ था उसके लिए फॉर्म भरा था. चयन होने पर ख़ुशी जाहिर की है अंकित ने. आगे टीम india के लिए खेलने की योजना है. मेहनत कर के प्रक्टिस करूंगा और अपना बेस्ट दूंगा.

विद्यालय की तरफ से मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना के अनुसार प्रधानाचार्य का सन्देश आया है. उनके  अनुसार  “सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में अध्ययनरत अंकित थपलियाल का उत्तराखंड रणजी क्रिकेट टीम में चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि यह छात्र कक्षा 12 में अध्ययनरत अंकित थपलियाल है, ये अपने निरंतर प्रयास ओर मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा है इसके लिए  पूरा विद्यालय परिवार और छात्र के अभिभावक सभी बधाई के पात्र है, साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की व अंकित के उज्जवल ,यशश्वी भविष्य की कामना की है। इस पर अंकित के अभिभावक में और पूरे विद्यालय में खुशी की लहर है, इस पर विद्यालय के खेल प्रमुख रविंद्र परमार ने बताया कि ये छात्र निरंतर अथक प्रयास करता था और पहले भी काफी मेडल ट्राफी प्राप्त कर चुका है।

Related Articles

हिन्दी English