ऋषिकेश:गजब हाल है…सील की हुई और ध्वस्तीकरण के आदेश के बावजूद बहुमंजिला बिल्डिंग पीछे से माल सप्लाई कर बनाई जा रही थी, स्वाभिमान मोर्चा ने उठाये सवाल हुआ हंगामा
ऋषिकेश अब ऐसा लग रहा है अवैध निर्माणों की शरण स्थली बनती जा रही है


- जब बिल्डंग MDDA ने सील कर दी थी, तो बिजली पानी का कनक्शन क्योँ नहीं काटा ? : शीशपाल सिंह पोखरियाल
- तीन मंजिला तक अनुमति है विस्थापित में, लेकिन यहाँ लोगों ने 8,9,10 मंजिला तक बिल्डिंग बना रखी हैं, किसके सह पर ? :पोखरियाल
- स्वाभिमान मोर्चा अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं करेगा, हम ऋषिकेश को बर्बाद नहीं होने देंगे :पोखरियाल
- हमारी नजर में हर बिल्डिंग हैं, अवैध निर्माण जहाँ होगा, जब होगा हम आवाज उठाएंगे :पोखरियाल
- MDDA की कार्य प्रणाली पर हमेशा सवाल उठते आये हैं, मिलीभगत साफ़ झलकती है :पोखरियाल
- तपोवन के बाद अब ऋषिकेश भी अवैध निर्माण की स्थली बनता जा रहा है: पोखरियाल
ऋषिकेश : शनिवार को #विस्थापित क्षेत्र में शिव मंदिर के पास एक बहुमंजिला इमारत, जिसे #एमडीडीए ने सील कर रखा था. उसमें आगे तो सील लगी हुई थी. लेकिन पीछे से काम हो रहा था. ऐसे में MDDA की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है. स्थानीय लोग और #उत्तराखंड #स्वाभिमान #मोर्चे (USM) के सदस्य एकत्रित हुए। उन्होंने मौके पर अवैध तरीके से #RMC #मशीन द्वारा #अवैध निर्माण कार्य और छत की ढलाई होते देखा तो हंगामा शुरू हो गया. इसके साथ ही #गंगा के रास्ते को भी अवरूद्ध कर दिया गया था, वहां पर गेट लगा दिया गया था, ऐसा जान पड़ता है, भू माफिया अपने व्यक्तिगत घाट के रूप में उपयोग करना चाहता था.
