ऋषिकेश : देहरादून निवासी एक युवक गंगा नदी में गिरा, SDRF जुटी सर्च में. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, दिनांक 11.12.2025 को माला कुँठी पुल पर एक व्यक्ति के पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी ब्यासी, फोर्स एवं एस.डी.आर.एफ. टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा।मौके पर ज्ञात हुआ कि सुनील भंडारी, पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह भंडारी, निवासी लोवर तुनवाला, कस्तूरी चौक, देहरादून (उम्र 23 वर्ष), अपने मित्र के साथ देहरादून से देवप्रयाग घूमने गया था। वापसी में दोनों माला कुँठी पुल के पास पूजा के फूल/मूर्ति प्रवाहित करने हेतु नदी किनारे पहुंचे. अचानक पैर फिसलने से सुनील भंडारी गंगा नदी में बह गया।दिनांक 11.12.2025 को टीम ब्यासी एवं एस.डी.आर.एफ. द्वारा व्यापक सर्चिंग/तलाशी अभियान चलाया गया, परन्तु कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई।आज दिनांक 12.12.2025 को टीम ढालवाला द्वारा स्कूबा डाइविंग के माध्यम से पानी के भीतर विस्तृत तलाशी की गई तथा राफ्ट एवं कांटे के माध्यम से भी सर्चिंग की कार्रवाई की गई।इसके बावजूद अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल, सर्चिंग अभियान वर्तमान में भी जारी है।