ऋषिकेश : प्रधानमंत्री मोदी से तो मुलाकात नहीं हुई यक्षित की लेकिन मंत्री अग्रवाल ने घर जाकर सम्मानित किया, जानिये
एक दिन पहले पंडाल में यक्षित तिवारी आ गया था प्रधानमंत्री मोदी से मिलने

ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ऐतिहासिक जनसभा से एक रात्रि पूर्व पंडाल में रहे यक्षित तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यक्षित तिवारी को पटका और गुलाब की कली, रुद्राक्ष की माला भेंट की।
आपको बता दें, 20 बीघा गली नंबर 03 में यक्षित के निवास पर पहुंचे मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया।आपको बता दें, 10 अप्रैल की रात्रि 11 बजे पीएम मोदी से मिलने की इच्छाशक्ति यक्षित को पंडाल लेकर आई। पूरी रात्रि पंडाल में रहे. अगले दिन यानी 11 अप्रैल को जनसभा थी प्रधानमंत्री मोदी की, उस दिन यक्षित तिवारी की मोदी से मुलाकात नहीं हो पाई. उसके बाद मंत्री डॉ अग्रवाल को पता चली तो वे उन्हें सम्मानित करने पहुँच गए यक्षित घर. ऐसे में येक्षित का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान निवर्तमान पार्षद जयेश राणा, यक्षित की माता प्रिया तिवारी तथा दीप्ति उपस्थित रहे।