ऋषिकेश :वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर महिला का मोबाइल छीना, दो युवकों को लोगों ने पकड़ा की धुनाई फिर सौंपे पुलिस को

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शनिवार को  वीरभद्र रेलवे स्टेशन अमित ग्राम में एक महिला मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी तभी पीछे से आए दो युवकों में से एक ने महिला का मोबाइल छीन लिया और भाग गए महिला के शोर मचाने पर स्थानीय निवासियों द्वारा दोनों को पकड़ लिया दोनों को बांधकर दोनों की पीटाई की उन्होंने स्थानीय पार्षद विपिन पंत को इस धटना की जानकारी दी। पार्षद द्वारा श्यामपुर पुलिस चौकी को सूचना दी चीता पुलिस दोनों को पड़कर चौकी ले गई एक का नाम राहुल और दुसरे का नाम अजय है दोनों अपने आप को शांति नगर ऋषिकेश का निवासी बता रहे हैं।

Related Articles

हिन्दी English